2020/11/07

मछली व्यापारी की हत्या में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

BIHAR-गोपालगंज में हथुआ के रूपनचक के निकट चाय दुकान के समीप मछली कारोबारी जय बहादुर सिंह की हत्या मामला हाई प्रोफाइल प्रतीत हो रहा है। 

जय बहादुर सिंह के पोते धीरंजन सिंह ने प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

छह में से दो को शनिवार की दोपहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ किसी विशेष स्थान पर चल रही है। खास बात यह है कि हत्या की घटना को गोपालगंज पुलिस नहीं छिपा सकी लेकिन एफआईआर से संबंधित अहम जानकारी करीब 24 घंटे तक दबाए रखी।

सूत्रों का कहना है कि मृतक के पोते ने शनिवार की देर शाम ही पुलिस को आवेदन दे दिया था। लोगों का कहना है कि मामला मंत्री से जुड़ा था इसलिए पुलिस सतर्कता बरत रही थी। 

घटना के दिन जय बहादुर सिंह अपने भतीजे के साथ जैसे ही सब्या मोड़ पर बाइक से उतर कर होटल की ओर बढ़े थे कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। उन्हें कुल चार गोलियां लगी थीं।

घटना के संबंध में मृतक व्यवसायी जय बहादुर सिंह के पोते धीरंजन सिंह ने थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें हथुआ थाने के यादो पिपरा के अरुण सिंह, रूपनचक के दुर्गेश नंदन सिंह, श्रीकांत सिंह और एक अज्ञात पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

 जबकि सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह पर विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। 

हत्या के बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।