घटना धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सरसी थाना के सिहुली गांव की है, जहां शनिवार दोपहर वोटिंग करने गए एक युवक को अपराधियों ने मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर पहले गोलियों से भून डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन व स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का कहना है साजिश के तहत बेनी को मारा गया हैै। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे।
इस दौरान सरसी- फारबिसगंज मार्ग पर आवागमन बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
पुलिस के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक कुख्यात बिट्टू सिंह का छोटा भाई बेनी सिंह था। बिट्टू सिंह को हाल में ही पुलिस ने एके-47 व अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।