मृतक महिला की पहचान सनहा बजरंग चौक के अवधतिहूत रोड निवासी जय किशोर दास की पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला बैंक से निकल कर घर जा रही थी कि एक चार चक्का वाहन आई और महिला को रौंदते हुए निकल गई। चालक फरार है। महिला के हाथ में रखे पासबुक से महिला की पहचान हुई।
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों ने कहा कि वह सुबह तकरीबन 10 बजे के बैंक से पैसा निकालने के लिए घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं आई। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंची तो सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।