ग्रामीणों ने अनुसार हरनौत थाना क्षेत्र के धीमोई गांव धनो दीन और सुपासन निवासी हेंमत कुमार बुलेट बाइक पर सवार हो नालंदा की ओर आ रहे रहे थे। तभी हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां गांव के पास एनएच 30 ए पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
इसमें धनो दीन की मौत हो मौके पर ही हो गई। वहीं हेमंत को स्थानीय लोगों ने इलाज लिए स्थानीय अस्पताल ले गए पर वहां से उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में हेमंत ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।