दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चेहरे के रेस में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पीछे हो गए हैं। सर्वे के मुातबिक बिहार के 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में अपना पसंद बताया है। ऐसे में अगर ये अनुमान सही हुए तो नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।
वहीं, बिहार चुनाव में अकेले मैदान में उतरने वाले एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान को महज 7 फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने बिहार की 243 सीटों में से 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
आज एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर है। सी वोटर्स के मुताबिक, एनडीए को सबसे ज्यादा 37.7% फीसदी वोट मिल सकते हैं, लेकिन सीटों के मामले में महागठबंधन कुछ आगे है।
महागठबंधन को 36.3% वोट मिल सकते हैं। टीवी9 भारतवर्ष और रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के आंकड़े भी बराबरी का मुकाबला बता रहे हैं, जिसमें मामूली बढ़त महागठबंधन के पास है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए करोड़ों वोटर्स ने तीन चरणों में मताधिकार का प्रयोग किया है।