बताया जाता है कि अपराधियो ने संजय को दो गोली मारी जिसमें से एक गोली उनके पीठ और दूसरी सिर में जा लगी. इसके बाद अपराधी आराम से भाग निकले. संजय वर्मा दुल्हिन बाजार में ऐनखां भीमनीचक पंचायत के 10 साल तक लगातार मुखिया रहे थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया जा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनकी हत्या पंचायत चुनाव से संबंधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हत्या की इस घटना के बाद से इलाके के लोग खासे आक्रोशित है वहीं पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करने का हवाला दे रही है.