घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच के दोनों ओर सड़क जाम कर दिया। वे मुआवजे के लिए हंगामा कर रहे थे। घटना ललितग्राम ओपी क्षेत्र में एनएच 57 पर प्राथमिक विद्यालय के समीप हुई।
जिस महिला की जान गई वह सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए निकल गई थी। एनएच पर सुबह-सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
वे सड़क जाम करते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है।