हादसे का शिकार हुआ 5 बर्षीय मासूम बच्चा तेजस्व चरण, गाजियाबाद के ही एक स्कूल का छात्र था. वह एलकेजी क्लास में पढ़ता था. तेजस्व, राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश सोसायटी वीवीआइपी में अपने माता पिता के साथ चौदहवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहता था.
मौके पर मौजूद सोसायटी की एक महिला चश्मदीद से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां बतौर नर्स काम करती हैं, जबकि बच्चे के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. पिता, कोरोना काल के दौरान फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.
शुक्रवार देर शाम हादसे के समय बच्चे के माता-पिता बाहर थे. बच्चे की मां जॉब पर गई थी, जबकि बच्चे के पिता बच्चे द्वारा कोई खाने की चीज मांगे जाने पर सामान लाने नीचे आए थे. उसी दौरान बच्चा हादसे का शिकार हो गया.
बच्चा बाथरूम से एक स्टूल उठा कर फ्लैट की बॉलकनी में आ गया और स्टूल पर चढ़ कर नीचे झांकने लगा. नीचे झांकने के दौरान अचानक स्टूल का बैलैंस बिगड़ा और बच्चा 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरा.