2020/11/07

समस्तीपुर-10 से चलेगी जानकी एक्सप्रेस,स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय

BIHAR-samastipur-रेल मंडल ने अब जानकी एक्सप्रेस को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के बाद रेल प्रशासन इस ट्रेन को आठ महीने बाद चलाने वाली है। फिलहाल दस नवंबर से 30 नवंबर के बीच ट्रेन संख्या 05283 व 05284 जानकारी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी।

डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि इसे पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जायेगी। यह पूर्व के समय पर ही चलेगी। साथ ही पूर्ववत में ठहरने वाली सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। विदित हो कि लॉकडाउन के बाद समस्तीपुर से सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार रेलखंड पर यात्रियों को यात्रा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

 यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुये रेल प्रशासन ने इसके लिये बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद दस नवंबर से जानकी एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन करने का निर्देश दिया गया। इससे आम यात्रियों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।

पूजा स्पेशल के रूप में चलेगी यह भी ट्रेन : ट्रेन संख्या 08182 छपरा टाटानगर स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी। जबकि ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर छपरा स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलायी जायेगी। ट्रेन संख्या 05529 सहरसा से आनंद बिहार प्रत्येक बुधवार को एवं ट्रेन संख्या 05530 आनंद बिहार सहरसा एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को चलापयी जायेगी। 

ट्रेन संख्या 05211 व 05212 दरभंगा अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलायी जायेगी। ट्रेन संख्या 05531 सहरसा से अमृतसर रविवार को एवं ट्रेन संख्या 05532 अमृतसर से सहरसा सोमवार को चलायी जाएगी।