2020/10/03

कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिष्टी का निधन, किडनी में थी परेशानी

DESK-बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी ने शुक्रवार देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि किटो डायट के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया. 

अभिनेत्री के परिवार में सिर्फ उनका भाई और मां हैं. जिन्होंने शनिवार सुबह अभिनेत्री के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया. गौरतलब है कि साल 2020 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान आदि के नाम शामिल हैं.

बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी  का भी निधन हो गया है। मिस्टी ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री का शुक्रवार को किडनी फेलियर के चलते निधन हो गया। शनिवार को उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टी के करीबी दोस्त राजू करिया ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा- 'मेरी और उनकी 10 साल से बहुत अच्छी दोस्ती थी। अभी हाल ही में हम एक पार्टी के दौरान मिले थे। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि साल 2020 जाने के बाद हम कुछ हंगामा करेंगे। मुझे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा हंगामा करके चली जाएंगी।'


मिस्टी पर 2014 में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। उनके घर की तलाशी में कई सीडियां और टेप बरामद हुए थे। पुलिस ने एक आईएएस ओपी गुप्ता के घर छापेमारी के दौरान उन्हें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ा था। यहां तक कि पुलिस ने मिस्टी मुखर्जी को भी आपात्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था।मिस्टी ने फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से बॉलीवुड मे अपने करियर की शुरुआत की थी।