वीआईपी को आरजेडी को अपने कोटे से सीट देना था, लेकिन सीट शेयरिंग से असंतुष्ट मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए। वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वीआईपी 25 सीटों की मांग कर रही थी।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने इस दौरान कहा कि 2015 के चुनाव के दौरान बिहार की जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत दिया था। हालांकि कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार ने जनता की चुनी हुई सरकार को त्यागकर किसी और से हाथ मिला लिया। बिहार की जनता उन्हें इस बार माफ नहीं करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को लेकर भी घेरा और इन्हें तुगलकी करार दिया।
बाल्मीकीनगर लोकसभा सीट कांग्रेस को
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने विधानसभा की सभी सीटों के साथ बाल्मीकीनगर लोकसभा सीट की भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि बाल्मिकीनगर संसदीय सीट के लिए उप चुनाव में कांग्रेस अपना प्रत्याशी देगी। कांग्रेस के उम्मीदवार ही महागठबंधन के घोषित उम्मीदवार होंगे। आम संसदीय चुनाव में भी वह सीट कांग्रेस के खाते में ही गई थी।
हाथरस की घटना पर रखा मौन
प्रेसवार्ता शुरू होने के पहले महागठबंधन के सभी नेताओं ने हाथरस की घटना पर एक मिनट का मौन रखकर शोक जताया। राजद संसाद मनोज झा ने कहा हाथरस में देश में ना सिर्फ एक दलित बेटी के साथ अत्याचार देखा, बल्कि यह जाना कि देश का कानून सबके लिए बराबर नहीं है।
RJD- 144 (RJD अपने कोटे से झामुमो को सीटें देगा। इसकी घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।)
कांग्रेस- 70
माले - 19
सीपीआई - 06
सीपीएम- 4