भाजपा नेता और टीटागढ़ से पार्षद मनीष शुक्ला को गंभीर हालत में तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. शुक्ला बैरकरपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के करीबी बताए जाते हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीटागढ़ में पार्षद मनीष शुक्ला की नृशंस हत्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), सीएम ममता बनर्जी और डीजीपी को तलब किया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मनीष शुक्ला की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ”बीजेपी वर्कर मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तरी 24 परगना जिला) के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जानी चाहिए.”
कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ”पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. आज फिर भाजपा कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही.”