पीड़ित परिवार ने तीन को नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ fir दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित स्वजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 376डी, पोस्को व एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज है।
स्वजनों के अनुसार में घटना 29 सितंबर की है। इस दिन पड़ोस में एक जन्मदिन की पार्टी थी। उस पार्टी में किशोरी गई थी। जहां से देर रात में घर लौटी थी। उसके बाद 30 सितंबर को किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे इलाज के लिए पटना लेकर गए थे।
एक अक्टूबर को लड़की के परिजन उसे घर ले आए। जहां उस किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शव को लेकर स्वजन कोंच थाना पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा।
Sp ने बताया कि प्रथम दृष्टया की जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। परिवार द्वारा एक जन्मदिन पार्टी की बात बताई गई है। उन लोगों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी व साक्ष्य नहीं मिला है। फिर भी पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि अभी तक जांच-पड़ताल में कई तरह बातें सामने आई हैं। किशोरी मेनिजाइटिस बीमारी से ग्रसित थी। इसका इलाज पहले भी गया में भी कराया था।
30 सितंबर को उसकी घर में हालत खराब हुई थी। इसलिए पटना इलाज कराने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि किशोरी की मौत को गंभीरता से लिया गया है।
इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक से बातचीत की गई। यौन शोषण बिंदु पर भी पोस्टमॉर्टम कराने का आग्रह किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगी। जांच में अगर जो भी दोषी मिलेंगे उनपर कार्रवाई होगी।