इस संबंध में बख्तियारपुर निवासी उमेश साह की पुत्री नीतू कुमारी ने गुरुवार को FIR दर्ज कराई है।
इसमें पूसा थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार निवासी पति संजीत कुमार, सास मंजू देवी, ससुर सुरेंद्र साह, ननद गुड़यिा देवी, नंदोई हाजीपुर स्टेशन मोहल्ला निवासी राजू साह को आरोपित की है।
पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि स्थानीय पंचों के भविष्य में प्रताड़ति नहीं करने के फैसले के बाद ससुराल वाले विदाई कर ले गए व पिता से एक लाख रुपए मांग कर लाने के लिए दवाब बनाने लगे।
पिता ने गरीबी की बात बताई तो सभी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।