पुलिस को देख अन्य कई अपराधी भागने में सफल रहा। परिसर में मौजूद दो अन्य युवती से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल एवं एक देसी कट्टा के साथ कुल 29 कारतूस एवं आधा दर्जन मोबाइल और दो बाइक भी बरामद किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में उक्त छापेमारी में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय दल बल के साथ शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर रोसड़ा प्रखंड कार्यालय के सामने गली में स्थित एक मकान में छापामारी की गई।
पुलिस की भनक पाते ही कई अपराधी युवक चहारदीवारी से कूदकर भाग निकला। परिसर से तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया। महिला पुलिस द्वारा पड़ताल के दौरान एक युवती के कमर से पिस्टल जब्त की गई है। वही कमरा की तलाशी में अन्य आर्म्स व कारतूस बरामद किया गया है।
पिस्टल के साथ गिरफ्तार युवती अपना घर कभी कुशेश्वर तो कभी बखरी बता रही थी। जबकि अन्य दो में एक रोसड़ा शहर और दूसरी ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है। उक्त दोनों अपने आप को चिकित्सीय कार्य में लगे रहने का दावा कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल व सत्यापन किया जा रहा है।
मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पुलिस को देखकर फरार हुआ अपराधी द्वारा मुख्य रूप से लूट डकैती आदि घटना को अंजाम देना तथा अन्य जिले से आकर रोसड़ा को शरण स्थली बनाने की चर्चा की जा रही है।
INPUT-JAGRAN