वहीं बूढ़ी गंडक नदी के गोपालपुर बालापुर में नदी का जल स्तर बढ़ने से भी भीषण कटाव जारी है। ग्रामीण अर्जुन सहनी की मानें तो कटाव चलता रहा तो कभी भी भीषण खतरा हो सकता है।
ग्रामीण उमेश चौधरी, दीपक ठाकुर, रजपा के किसान राधे श्याम ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष मदन राय, अजना के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर की मानें तो रबी फसल सहित हथिया नक्षत्र में बोए जाने वाली तिलहन की बुआई खेतों में पानी लगने के कारण नहीं हो पाएगी।
खेतों में जलभराव के कारण उसपर ग्रहण लग गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि नदियों का पानी प्रखंड क्षेत्र के 31 पंचायत के चौर में बरसात सहित नदी का पानी आ चुका है।
सीओ अभयपद दास ने बताया कि नाव की सुविधा प्रभावित क्षेत्र में उपलब्ध करा दी गई है जिससे लोगों को आवाजाही करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। कई ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अभियंताओं को सूचना देने के बावजूद भी कटावरोधी कार्य नहीं कराया गया।