राधे मां को अगर बिग बॉस 14 का सबसे विवादित प्रतियोगी कहा जाए तो गलत ना होगा। उनके नाम पर कई विवाद हैं. आमतौर पर देवी के तौर पर लाल जोड़े में रहने वाली राधे माँ उस वक़्त विवादों में आ गयी जब लाल रंग की मिनी स्कर्ट पहने उनकी तस्वीर वायरल हुई थी।
इस पर राधे मां ने दलील में कहा था कि एक भक्त ने उन्हें वह कपड़े भेट किए थे. भक्त की खुशी के लिए उन्होंने वह पहना था. राधे मां पर अश्लीलता फैलाने से लेकर सेक्स रैकेट चलाने तक का भी आरोप लग चुका है.
वैसे सुखविंदर कौर के हिस्से में केवल विवाद ही नहीं बल्कि कई कोर्ट केसेज भी हैं। एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था. मुम्बई की एक महिला ने उनपर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज किया था. महिला का आरोप था कि उसके ससुराल वाले और पति राधे माँ के कहने पर उससे दहेज मांग रहे हैं. इसके अलावा भी कई कोर्ट केसेज राधे मां पर दर्ज हो चुके हैं.