जानकारी के मुताबिक, ऊना पुलिस की विशेष टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर इंदू बाला की अगुवाई में पीर निगाह स्थित एक होटल में रेड कर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से देह व्यापार के अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया है।
होटल संचालक इस पूरे गोरखधंधे को किराए पर कमरे देने की आड़ में अंजाम दे रहा था। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा इस प्रकार के अवैध धंधों को चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।