सूचना के आधार पर जिले के top टेन में शामिल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी shashi roy, pawan kumar उर्फ मियां, और govind kumar को देर रात लोडेड कार्बाइन और देसी कट्टा के साथ mohanpur से police ने पकड़ा हैं।
बताया जा रहा हैं कि samastipur के top टेन लिस्ट में शामिल हिस्ट्रीशीटर अपराधी shashi roy के ऊपर जिले के अलग-अलग थाने में में कुल 11 मामले दर्ज हैं. SP ने बताया कि शशि राय के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये सभी गिरफ्तार अपराधी 10 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक पर manmohan jha हत्याकांड और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को हुए aman kumar उर्फ lucky yadav हत्याकांड में शामिल बताए जाते हैं. SP ने बताया कि जो कार्बाइन अपराधियों के पास से गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुई है, उसका प्रयोग मुसरीघरारी थाना इलाके के बरबट्टा में हुए teacher aman kumar उर्फ lucky yadav की हत्या में हुआ था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रारंभिक पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही अपने गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य के बारे में कई अहम जानकारी दी है.