BIKE पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने bike से patna exam देने जा रहे दोनों छात्रों से हथियार का भय दिखाकर उनकी hero स्पेलडर bike, दोनों छात्रों के mobile phone और बैग लूट लिए ।
बताया जा रहा हैं कि begusarai जिले के रजौरा गांव निवासी सखिचन्द्र साह के पुत्र bittu kumar अपने मित्र उसी गांव के surendra prasad के पुत्र ankur kumar के साथ patna में आयोजित nda की exam देने के लिए bike से patna जा रहे थे ।
इसी दौरान बसढिया के पास स्थित पोखर से कुछ दूर पहले अपाची bike से पीछा कर रहे हथियारबंद 3 बदमाशों ने दोनों छात्रो से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । इस घटना को लेकर police जांच में जुटी हुई हैं।