BIHAR-SAMASTIPUR- बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।हायाघाट में खतरे का निशान 45.720 है। यह नदी इस निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कलौंजर और नामापुर पंचायत में नौका का परिचालन शुरू हो गया है।
वहीं बूढी गंडक में नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से मोहनपुर स्लूस गेट के समीप नदी से पानी का बहाव चौर की ओर काफी तेजी में है। ग्रामीणों की मानें तो किसी भी समय भयावह स्थिति हो सकती है।
बागमती के खतरों से तीन घर की दीवारें फट चुकी है। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी की धारा में जबरदस्त करंट है। इससे गंगोड़ा ग्रामीण सड़क मंगलवार को टूट गई।
त्रिमोहन से प्रखंड मुख्यालय तक आवाजाही करने में कई गांव के लोग काफी परेशान हैं। गंगोड़ा से रमजाननगर तक परिचालन का एक मात्र सहारा नाव ही है। अंचल कार्यालय से तीन नाव परिचालन को भेजी गई है। दो नाव रामापुर पंचायत के मुखिया राम विनोद ठाकुर की मांग पर सीओ अभय पद दास ने भेज दी है।
अपने घर की फटती दीवारों को देख पीड़ित बहुधा साह, रीतलाल साह, उपेंद्र साह के परिजन परेशान हैं। पूर्व मुखिया कैलाश साहनी ने त्राहिमाम संदेश अंचलाधिकारी को भेजा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि कटाव से बचाव के लिए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।