बिहार थाना इलाके के सलुगंज मोहल्ले में प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर प्रेमी ने फांसी लगाकर sucide कर लिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर जांच में जुट गई।
बताया जाता है कि मोहम्मद हसनैन mumbai में टेलर मिस्त्री का काम करता था लॉकडाउन के दौरान वह mumbai से अपने घर आ गया था
उसके बाद मोहल्ले की एक लड़की से इसे प्यार हो गया प्यार परवान इतना चढ़ा कि हसनैन ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद लड़की ने शादी से साफ इंकार कर दिया |
जिससे tension में आकर हसनैन ने अपने घर में ही फांसी लगाकर sucide कर ली.police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस घटना को लेकर police छानबीन में जुटी हुई हैं।