2020/09/30

समस्तीपुर में महिला टीचर से मांगी तीन लाख रुपए की रंगदारी,जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAMASTIPUR-विभूतिपुर थाने के देशरी मिडिल स्कूल की शिक्षिका तारा कुमारी से बदमाशों ने फोन कर तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। 

शिक्षिका ने थाने में दिए आवेदन है लिखा है कि 26 सितंबर को दिन में तीन बार व 28 सितंबर को दो बार फोन कर राशि की मांग की। राशि नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है।

 उधर, विभूतिपुर थानाध्यक्ष के सी भारती ने कहा कि जिस नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया था उस नंबर का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है।POLICE  इस मामले में जुटी हुई हैं।