2020/09/05

बीटेक छात्र ने पंखे से लटककर दी जान, लॉक डाउन में नौकरी न मिलने से था परेशान,जांच में जुटी पुलिस

DESK- इस वक्त बड़ी खबर UP से आ रही हैं।नोएडा थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में एक युवक ने SUCIDE कर लिया.Kanpur का रहने वाला aman job की तलाश में नोएडा आया और जब उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी.

इस घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पंहुची police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. बीटेक का छात्र aman सचान kanpur के देवमनपुरा गांव का रहने वाला है.

बताया जा रहा हैं कि aman बीटेक complete करने के बाद सरकारी job की तैयारी कर रहा था. लॉकडाउन के बाद बीते 6 अगस्त को private job की तलाश में वह नोएडा में किराए पर रह रहे अपने भाई-भाभी के पास आ गया.

 यहां लाख कोशिशों के बावजूद उसे कहीं private job भी नहीं मिली. इस बात से दुखी होकर उसने room में फंखे से लटककर फांसी लगा ली.