घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से भाग निकले। वारदात रात्रि दो बजे के आसपास की है। मृतक 65 वर्षीय नथुनी चन्द्रवंशी एकवारी गांव के निवासी थे।
घटना के मूल में बुलेट bike को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही हैं। हमले का आरोप गांव के एक परिवार के सदस्यों पर लगाया जा रहा है। police मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं।
अंदर ही अंदर दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया है। police मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही हैं। आक्रोशित ग्रामीण वरीय अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
अपने गौशाला के पास सोए थे। देर रात हथियार बंद हमलावर आ धमके तथा सोए हुए गृहस्वामी को सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब उपेन्द्र चन्द्रवंशी की 30 वर्षीया पत्नी रेणु देवी दौड़ी आई तो बदमाशों ने उसपर भी फायरिंग कर दी।
।