2020/09/06

चोरी की बाईक लेकर भाग रहे दो चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा किया पुलिस के हवाले

BIHAR-SAHARSA- जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा पंचायत के वार्ड तीन में गत 17 जुलाई की रात दरवाजे से चोरी हुई bike के साथ रविवार की सुबह किसनपुर नहर पर भाग रहे दो चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पतरघट police के हवाले कर दिया। 

पीड़ित जम्हरा दक्षिण बस्ती निवासी manoj kumar yadav ने बताया कि 17 जुलाई की रात उनके दरवाजे पर रखे tvs फोनेक्स br 43 ई 3679 bike की चोरी हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत पतरघट ओपी में की गई है।

शनिवार को उक्त bike के साथ दोनों व्यक्ति को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गढ़बाजार पर देखा गया था, लेकिन वह फरार हो गया फिर रविवार की सुबह चोर पकड़ा गया। दोनों किसनपुर पंचायत के वार्ड 9 स्थित सिरहा महादलित बस्ती के सामने नहर पर जा रहा था कि manoj का पड़ोसी pintu yadav और ब्रजेश कुमार ने चोरी हुई bike को पहचान लिया और उन दोनों का पीछा किया। 

बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों चोर को bike समेत पकड़कर पतरघट police को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ओपीध्यक्ष अजीत कुमार, सअनि हरिशंकर चौधरी police बल के साथ किसनपुर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गये चोर सहित बाइक को ओपी पर लाये। 

उन्होंने बताया कि पकड़े गये एक आरोपित ने अपना नाम गजेंद्र राम पिता चंदेश्वरी राम तथा दूसरे ने अखिलेश मंडल पिता गजो मंडल भद्दी दुर्गापुर थाना बसनही थाना बताया है। सत्यपनोपरांत गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा