2020/09/06

गेंद पर सेनेटाइजर लगाने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ निलंबित, सस्पेंड हुआ इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज

Australia में जन्में England के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडन को गेंद पर कथित तौर पर सैनिटाइजर लगाने के लिए उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने निलंबित किया है.

37 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिच क्लेडन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ पिछले महीने हुए मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप लगे थे. 

उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटकाए थे. इंग्लैंड एवं वेल्स cricket board ने इस मामले की जांच शुरू की है. ससेक्स ने अपनी website पर कहा, ‘मिडिलसेक्स के खिलाफ हमारे मैच के दौरान गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोपों की ecb की जांच का नतीजा आने तक मिच क्लेडन को निलंबित किया जाता है. 

इस समय और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.’corona virus महामारी के बीच कड़े स्वास्थ्य नियमों के तहत international cricket परिषद और विभिन्न देशों के बोर्ड ने गेंद को चमकाने के लिए गेंद पलार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है .

लेकिन साथ ही किसी अन्य कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को भी स्वीकृति नहीं दी गई है. इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएगा.