Police ने नकली ग्राहक भेजकर इस पूरे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। यहां एक hotel में पिछले कई दिनों से देह व्यापार का खेल चल रहा था जो कि BJP युवा मंडल के BLOCK प्रधान का बताया जा रहा है। POLICE टीमे ने छापेमारी के बाद मौके सेे HOTEL मैनेजर को गिरफ्तार किया साथ ही दो लड़कियों को छुड़ाया गया है।
वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में POLICE ने ACP RAJ KUMARकी शिकायत पर HOTEL के मालिक MAHENDRA SINGH, मैनेजर ईशम सिंह, सप्लायर HARJEET SINGH और मनी के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
मैनेजर को कोर्ट में पेश कर POLICE ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है।
माना जा रहा है की इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होना बाकी है।महिलाओं और युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें गलत काम में धकेलने के आरोप में पंचकूला पुलिस ने होटल के मैनेजर ईशम सिंह समेत 4 को गिरफ्तार किया है।