Video viral होने के बाद गुरुवार को छात्रा की ओर से आरा sc-st थाने में आवेदन दिया गया है। उसमें कंवरा गांव के ही चार युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित छात्रा जिले के ही अन्य क्षेत्र की रहने वाली है। आवेदन के अनुसार छात्रा पिछले 19 अगस्त को किताब लेने जगदीशपुर के कंवरा गांव स्थित अपनी मौसी के घर गयी थी। दोपहर में किताब लेकर लौट रही थी।
इस बीच कंवरा पावर ग्रिड के समीप चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद झाड़ी में लेकर गये और बारी-बारी से चारों ने उसके साथ rape किया। इस दौरान घटना का video भी बना लिया।
साथ ही धमकी दी कि किसी को घटना की जानकारी दी, तो video viral कर दिया जायेगा। इससे डर कर उसने किसी को सूचना नहीं दी। इसके बावजूद video viral कर दिया गया।