-->

Breaking News

मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही बस रायपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत और 50 से ज्यादा घायल

DESK-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। मजदूरों को ले जा रही बस की चेरी खेड़ी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा गंजम से गुजरात जा रही थी। 

ओडिशा के गंजम से gujrat के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई .कई लोगों की हालत नाजुक बताया जा रहा हैं।50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

घायलों को hospital में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। 

ओडिशा cm office ने जानकारी दी कि ओडिशा के cm नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की। cm ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं