2020/08/19

SSR मामले में CBI जांच के आदेश मिलने पर फैन्स में खुशी व्याप्त, पटाखे फोड़कर जताई खुशी

BIHAR-SAHARSA- सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीबीआई के हाथों में सौंपने के बाद सहरसा के युवाओं में खुशी की लहर। शुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के द्वारा पटाखा फोड़कर खुशी जाहिर की है।शुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा CBI जांच के आदेश मिलने के साथ उनके करोड़ो फैन्स को न्याय की उम्मीद बढ़ गई है। 

उनके फैन्स का कहना है कि पिछले बार एक्टर शुशांत सिंह राजपूत सहरसा आए थे तो हम लोगों के साथ काफी समय बिताए थे उनकी मौत से काफी हम लोग मर्माहत हुए थे। शुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस की निकम्मेपन की वजह से मामले को रफादफा करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा CBI जांच के आदेश मिलने के बाद अब न्याय की उम्मीद बढ़ गई है और अब शुशांत सिंह राजपूत को हर हाल में इंसाफ मिलेगा। 

इस दौरान शुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने मुम्बई पुलिस मुर्दाबाद बिहार पुलिस जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जब शुशांत सिंह राजपूत जब सहरसा आए थे तो अपने भाई नीरज कुमार सिंह बीजेपी विधायक के घर पर युवाओं के साथ काफी समय बिताए थे और वे मिलनसार स्वभाव के थे। मौके पर हरिओम सिंह, संगम सिंह, सौरभ सिंह, महाराणा प्रताप, अभिषेक सिंह, अनुराग सिंह, नवजोत सिंह अंकित, आर्यन सिंह, विपुल सिंह, रूपक सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, तुसार सिंह, शमीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - रितेश : हन्नी@सहरसा