2020/08/20

समस्तीपुर-बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेल पुल से युवक गिरने से पानी मे लापता रजिस्ट्री ऑफिस रोसड़ा में कातिब है सुधांशु

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।रोसड़ा पुरानी रेल पुल से बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक गिरने से लापता हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना के पुलिस मौके पर पहुँची।

SDRF की टीम के SI RAMLAKHAN SINGH एवं ROSERA थाना के SI ASHOK SINGH के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर खोजबीन कर लाश में जुट गई।

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले बुढी गंडक में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी नदी का पानी।  बूढ़ी गंडक नदी की तेज धार और अत्यधिक पानी के चलते शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

लोगों ने आशंका जाहिर की है कि पानी के तेज बहाव के चलते वह घटना स्थल से बह कर काफी दूर चला गया होगा। घटना की जानकारी पाकर  co ambpali yadav पहुँच कर जायजा लिया।

 छलांग लगाने वाले युवक शहर के वार्ड नं.-15 के स्व. वीरेन्द्र प्रसाद सुमन का पुत्र सुधांशु प्रसाद सुमन (38 वर्ष ) बताया जा रहा है।

वह रजिस्ट्री ऑफिस रोसड़ा में कातिब का काम भी करता था। युवक के बारे में कुछ लोग पुल से पैर फिसलकर नदी में गिरने की भी आशंका जता रहे हैं।

युवक बुधवार को दिन के करीब 11 बजे रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर अपने सहयोगियों से बातचीत की। इसके पश्चात वे अपने घर पहुंचकर घर के सदस्यों से मिलकर बातचीत की और बाजार की ओर चल पड़ा 

 वहां किसी दुकान से पान मसाले खाते हुए नदी की ओर चल पड़ा । रेल पुल के पास कुछ लोगों ने उसे मोबाइल से बातचीत करते हुए देखा। काफी देर बाद तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन प्रारंभ की। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।