2020/08/17

इस वक्त बड़ी खबर फिल्म 'दृश्यम' के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में थे भर्ती

DESK-NEW DELHI-हैदराबाद 'दृश्‍यम', 'मुंबई मेरी जान'  के निर्देशक nishikant kamat (50) का निधन हो गया है. इस संबंध में aig hospital ने बयान जारी कर कहा कि आज शाम 4:24 बजे 
Nishikant kamat का निधन हो गया.

वह पिछले 2 साल से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. Actor ajay devgan और ritesh देशमुख ने ट्वीट कर दुख जताया. वह 31 जुलाई से हैदराबाद के एक hospital में भर्ती थे. वह लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे. 

सुपरहिट film दृश्‍यम में काम करने वाले ajay देवगन ने उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि मेरा उनसे नाता केवल दृश्‍यम तक सीमित नहीं था. ये संबंध उससे भी बढ़कर था. वह हमेशाा मुस्‍कुराने वाले बेहद प्रतिभाशाली कलाकार थे. वह बहुत जल्‍दी चले गए.