2020/08/17

बिहार पुलिस रेड से मचा हड़कंप छापे के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए पांच जोड़े

BIHAR-छपरा city से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।city में चल रहें  गोरखधंधे का भगवान market police ने खुलासा किया है। जो police red से हड़कंप मच गया।सोमवार को छापेमारी में राजपूत hotel से 5 जोड़े को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया। पकड़े गए जोड़ों में कम उम्र किशोर-किशोरियों के साथ नौजवान और शादीशुदा महिला-पुरुष भी शामिल हैं।

बिहार में पुलिस ने सेक्स रैकेट के एक धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने होटल के बंद कमरे से आपत्तिजनक हालत में 5 लड़कियों को 4 लड़कों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल के मैनेजर को भी अरेस्ट किया गया है. इन सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

भगवान market थाना police को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि station के आसपास के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद police ने दलबल के साथ भगवान market चौक पर स्थित  राजपूत hotel में छापेमारी की। अलग-अलग room से इन जोड़ों को police ने हिरासत में लिया है।hotel के मैनेजर और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी। Police पूरी मामलों को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं।