घटना में जान बचाकर भागने वाले साथी कोचगांव के स्वर्गीय randhir singh के पुत्र avinash kumar को जख्मी अवस्था में सदर hospital shekh pura में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मृतक के भाई व nawada के कोचगांव निवासी dharmendra singh ने मेहुश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में माफो गांव निवासी नवीन शर्मा, लाली कुमार उर्फ लाल सिंह,किट्टू कुमार,संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह का बड़ा पुत्र एवं कैथवा गांव के रणधीर सिंह समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मेहुश थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने बताया कि हत्या से जुड़ा यह मामला प्रेम प्रसंग का है.