2020/08/22

बिहार में प्रेमिका से छुपकर मिलना प्रेमी को पड़ गया भारी गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला साथ में दोस्त की हालत नाजुक

BIHAR-शेखपुरा- प्रेमिका से छुपकर मिलना युवक को पड़ गया भारी और गांव वालों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, एक दोस्त को भी गंभीर अवस्था में hospital में भर्ती कराया गया,घटना मेहुस थाना के माफो गांव का है। प्रेम प्रसंग के मामले में shekhpura के मेहुश थाना अंतर्गत माफो गांव अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक nawada के कोचगांव निवासी स्वर्गीय lakhan singh के पुत्र 25 वर्षीय heera singh  बताए जाते हैं. जबकि उसका दूसरा साथी जान बचाकर भागने में सफल हो गया.
                  दोस्त की हालत गंभीर hospital में भर्ती

घटना में जान बचाकर भागने वाले साथी कोचगांव के स्वर्गीय randhir singh  के पुत्र avinash kumar को जख्मी अवस्था में सदर  hospital shekh pura में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मृतक के भाई व nawada के कोचगांव निवासी dharmendra singh ने मेहुश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में माफो गांव निवासी नवीन शर्मा, लाली कुमार उर्फ लाल सिंह,किट्टू कुमार,संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह का बड़ा पुत्र एवं कैथवा गांव के रणधीर सिंह समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मेहुश थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने बताया कि हत्या से जुड़ा यह मामला प्रेम प्रसंग का है.