-->

Breaking News

समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर मोबाइल समेत हजारों रुपये की लूट

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर-हायाघाट मुख्य रोड पर बलुआहा और मुरवारा के बीच दिनदहाड़े हथियार के बल पर मोबाइल सहित हजारों रुपये लूटकर फरार हो गया।

इस घटना को लेकर LNT समूह के STAFF INDRAJEET kumar yadav और rahul kumar ने कल्याणपुर थाना में आवेदन दिया है। 

जिसमें उसने बताया है कि हम लोग darbhanga के डिलाही और विसोल और चकमेहसी से समूह के रुपए की वसूली कर मेन ब्रांच hayaghat जा रहे थे। 

जटमलपुर से हायाघाट मुख्य रोड के बलुआहा मुरवारा के बीच में bike सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर bike रुकवाकर 23 हजार 850 रुपए और दो मोबाइल लूट लिये। 

इसके बाद वे hayaghat की और भाग निकले। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं