समस्तीपुर- बदमाशों ने दूध सेंटर संचालक को मारी गोली हॉस्पिटल में चल रहा हैं ईलाज
BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।अपराधियों ने किसान को गोली मारकर घायल कर दिया ।घायल का ईलाज samastipur hospital में जारी हैं।
वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ पूर्वी गांव में अपराधियों ने सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर दुग्ध सेंटर संचालक जय किशोर ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र सर्वेश ठाकुर को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर छानबीन में जुट गई।
जख्मी को samastipur बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि उन्हें गोली सिर व पेट में दो गोलियां लगी हैं।
रहुआ वार्ड 08 निवासी सर्वेश ठाकुर घर से थोड़ी दूर पर ही रामदनिशपुर में दूध सेंटर चलाते हैं। सोमवार शाम सेंटर से गांव के ही दो मित्रों के साथ पैदल घर लौट रहे थे। पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने निशाना बनाकर फायरिंग कर दी
बताया जाता है कि दूध को लेकर ही विवाद में बदमाशों ने गोली मार दी। घटना से लोग दहशत में हैं।police पूरी मामलों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं