स्टेज पर अपराधी चढ़ गए और गोलियों की तड़तड़ाहट कर दी। सामियाना छलनी-छलनी हो गया। ठांय-ठांय-ठांय की आवाज आधी रात गूंजती रही मगर, पुलिस व प्रशासन बेखबर-बेपरवाह रहा। बदमाशों के साथ बार बालाओं ने तमंचे लहराए। अपराधियों की फरमाइश पर बार बालाओं ने तमंचे पर डिस्को डांस किया।
अजय देवगन स्टारर प्लेटफॉर्म फिल्म का वो गाना- ठा ठा दुनिया दी ठा ठा , मेरा नहीं कोई ठौर-ठिकाना, मेरे कदमों में सारा ज़माना...पर बार बालाएं खुद झूमती रहीं और बदमाशों ने जमकर ठुमके लगाए। भोजपुरी के अश्लील गानों पर भी खूब ठुमके लगे। कार्यक्रम को रोकने में पुलिस नाकाम रही।
आधीरात आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ। सुरुर इस कदर लोगों पर छाया था कि हर कोई मस्ती में झूम रहा था। तभी किसी ने वीडियो बना ली और वह वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी अनिल कुमार ने तत्काल जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए। बेलसंड थानाध्यक्ष दायाशंकर प्रसाद ने बताया कि तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। उनको जेल भेजा जा चुका .
कार्यक्रम को कानून-व्यवस्था का तो मखौल उड़ाया ही गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी जमकर उल्लंघन हुआ. आधी रात तक आर्केस्ट्रा का आयोजन चलता रहा. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने मंच से ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया.
यह वीडियो बेलसंड थाने के भोरहां ब्रह्मस्थान का है। जहां जन्माष्टमी के अवसर पर 12 अगस्त की रात स्टेज शो हुआ था। एसपी अनिल कुमार ने घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिसके बाद बेलसंड थाना पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो पूर्व में भी किसी न किसी मामले में आरोपी रहे हैं