एक ग्रिल मिस्त्री से जबरन पीड़िता के मांग में सिंदूर भरवा दिया। हालांकि पीड़िता दबंगों के डर से भागकर अपनी मौसी के घर motihari चली गई। पीड़िता पहले से शादीशुदा है। उसके 3 बच्चे भी हैं। पीड़िता का पति बाहर रहकर काम करता हैं। यह घटना बीते 8 जून की है।
पिटाई का video viral होने के बाद police सक्रिय हुई। तब मुफ्फसिल थाने में पीड़िता के बयान पर बुधवार को fir दर्ज की गई। थानाध्यक्ष urgnath jha ने बताया कि महिला के बयान पर चरगाहा निवासी vishwanath yadav,saroj thakur,arjun patel,mantu patel,व jitendra yadav के खिलाफ fir दर्ज की गई है। पीड़िता ने बताया है कि विगत 8 june को वह अपने घर पर खिड़की की मापी के लिए एक ग्रिल मिस्त्री को बुलाई थी।