2020/08/20

बिहार-मंदिर के पिलर से शादीशुदा महिला को बांधकर पीटा, किसी दूसरे से भरवा दी मांग वीडियो वायरल

BIHAR-BETTIAH- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा गांव में एक महिला की खंभे से बांधकर पिटाई का मामला viral होने के बाद थाने में fir दर्ज की गयी है. महिला पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाकर पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की. कपड़े फाड़ कर दुर्व्यवहार किया गया.

एक ग्रिल मिस्त्री से जबरन पीड़िता के मांग में सिंदूर भरवा दिया। हालांकि पीड़िता दबंगों के डर से भागकर अपनी मौसी के घर motihari चली गई। पीड़िता पहले से शादीशुदा है। उसके 3 बच्चे भी हैं। पीड़िता का पति बाहर रहकर काम करता हैं।  यह घटना बीते 8 जून की है।

पिटाई का video viral होने के बाद police सक्रिय हुई। तब मुफ्फसिल थाने में पीड़िता के बयान पर बुधवार को fir दर्ज की गई। थानाध्यक्ष urgnath jha ने बताया कि महिला के बयान पर चरगाहा निवासी vishwanath yadav,saroj thakur,arjun patel,mantu patel,व jitendra yadav के खिलाफ fir दर्ज की गई है। पीड़िता ने बताया है कि विगत 8 june को वह अपने घर पर खिड़की की मापी के लिए एक ग्रिल मिस्त्री को बुलाई थी।

इसी दौरान सभी आरोपित आए और पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर ले गए। गलत आरोप लगाकर गाली गलौज करते हुए mahadev mandir के पिलर से बांध दिए और पिटाई करने लगे। कपड़े फाड़ दिए । आरोपियों ने जबरन मिस्त्री से उसके मांग में सिंदूर भरवा दिया। घर में भी लूटपाट की। आरोपियों के डर से भाग कर वह अपनी मौसी के घर motihari चली गई। घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद वह थाने में आई। तब police fir दर्ज की है।