Sujeet को पकड़ने के बाद समर्थक और पुलिसकर्मियों से बहस हो गई।
जब patori थाने की police sdo के आदेश पर police जीप में बैठाकर आंदोलनकारी sujeet को ले जाने लगी तो ग्रामीण police जीप के सामने आकर फिर विरोध शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद police आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवक को थाना ले गई।
बताया जा रहा हैं कि केंद्र सरकार ने hajipur से बछवारा तक road निर्माण और चौड़ीकरण की स्वीकृति पूर्व में दी थी, लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद अबतक road निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
इसको लेकर पूर्व में भी सामाजिक कार्यकर्ता sujeet ने आमरण-अनशन किया था उस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और ujiyarpur के सांसद nityanand roy ने तीन महीने के भीतर road निर्माण कार्य और चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया था।
आश्वासन के बावजूद जब road निर्माण शुरू नहीं हुआ तो एक बार फिर से साष्टांग दंडवत यात्रा की शुरुआत की गई।
Input -kashish news