2020/08/20

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR-SAHARSA- जिले के सिमरीबख्तियापुर थाना क्षेत्र के सिमरी-सहरसा मुख्य मार्ग में हुसैनचक गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से महारस निवासी दिलीप (50) सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना के सम्बंध में बताते चलें कि बुधवार की देर शाम सहरसा से करीब डेढ़ लाख रुपये के भवन निर्माण के सामग्री की खरीदारी कर ट्रैक्टर पर लादकर उसी ट्रैक्टर से दिलीप सिंह अपने गांव लौट रहे थे। हुसैनचक गांव के समीप ट्रैक्टर रोककर शौच करने लगे। उसी दौरान ट्रैक्टर लुढ़क गई जिसकी चपेट में दिलीप सिंह आ गये। 

बुरी तरह से जख्मी हुए दिलीप को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर मालिक की पहचान बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के महारस शर्मा टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। बताते चलें कि मृतक दिलीप सिंह गांव के ही शर्मा टोला निवासी योगेंद्र शर्मा का ट्रैक्टर भाड़े पर लेकर वो सामग्री खरीदने गये थे।

 लौटने वक्त अंधेरा हो गया था और वहीं पास में ट्रैक्टर रुकवाकर वो शौच कर रहे थे। अंधेरे में चालक ने ट्रैक्टर आगे कर दिया जिसकी चपेट में वो आ गये। दिलीप को चार पुत्री और एक पुत्र है। दो पुत्री और एक पुत्र की शादी हो चुकी है। वहीं मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा