2020/08/20

समस्तीपुर-फ्लिपकार्ट कंपनी के सामान लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार एक दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

BIHAR-SAMASTIPUR- जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है.police को मिली हैंं बड़ी कामयाबी .ट्रक पर लदी flipkart के समान लूट मामले का किया खुलासा .लूट के समान के साथ दो अपराधी को भी किया arrest .लूट मामले में 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा कर लिया है। arrest अपराधियों के पास से लूट के वाहन सहित कई समान भी बरामद हुए हैं। 

गिरफ्तार लुटेरों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघी एकडारा निवासी स्व. रामकरण सिंह के पुत्र कमलेश कुमार एवं विनोद कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार के नाम शामिल हैं। 

घटना के संबंध में sp vikash बर्मन ने बताया कि गुरुवार रात मुफस्सिल थाना के हरपुर एलौथ स्थित flipkart company के office के पास हथियाबंद अपराधियों ने company के समान लदे एक मालवाहक को driver समेत अगवा कर लिया था।

घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल police पदाधिकारी pritish kumar के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गठित police team  ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। 

इस दौरान kamlesh और rohit kumar के घर से लूट के 68 पैक समानों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है, जो लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल थे। police अब फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।