इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक राम बहादुर महतो ने थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विभूतिपुर स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए 190000 रूपया निकाल कर साइकिल से विभूतिपुर बांध होकर घर जा रहे थे।
उसी क्रम में शिव मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने सिंघिया घाट जाने की दिशा की जानकारी मांगा। वहीं शिक्षक के द्वारा दिशा की जानकारी मुड़कर देने के दौरान साइकिल से झोला उतार कर फरार हो गया जिसमें 190000 थी।
वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट