2020/08/22

बेगूसराय में आशिक ने वीडियो चैट के दौरान ही कर ली खुदकुशी, गर्लफ्रेंड से बात करते वक्त हो गई थी अनबन

BIHAR-BEGUSARAI जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। शुक्रवार की देर रात प्रेम-प्रसंग को लेकर एक आशिक ने live sucide कर ली। मृतक युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत-चार निवासी रचियाही पुराना टोला निवासी dev dhar roy पुत्र sonu kumar है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की police ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार sonu का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार की देर रात सोनू उक्त लड़की से video calling के माध्यम से बात कर रहा था। इसी दौरान लड़की से कुछ कहा-सुनी होने पर उसने अपने room में जाकर video call live करते हुए फंदा लगाकर sucide कर लिया।  घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

घर के लोगों को तब पता चला जब लड़की ने फोन कर कहा कि sonu खुदकुशी करना चाह रहा है उसे बचा लीजिए। परिजनों के अनुसार जब वे लोग सोनू के room के पास गए तो अंदर से दरवाजा बंद था।

घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया लेकिन तबतक sonu ने खुदकुशी कर ली थी।police ने sonu के mobile को जब्त कर उस video और बातचीत के अंश को खंगालने में जुट गई है।