2020/08/22

बिहार-महिला के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने 8 घंटे में 6 दरिंदों को किया अरेस्ट

BIHAR-पटना में गौरीचक की महिला के साथ 8 लड़कों ने गैंगरेप किया.जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की.रेप का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.2 हफ्ते पुरानी घटना का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

पुनपुन के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल होने के आठ घंटे के भीतर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला को युवक ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया था और सुनसान जगह ले गया। यहां छह और युवक आ गए और महिला के साथ गैंगरेप किया। शुक्रवार शाम को घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस को वीडियो की सूचना शाम करीब 7:30 बजे मिली।

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद रातभर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। लगभग आठ घंटे के अभियान में हमलोगों ने सात में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीना कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, पिन्टू कुमार और मुकेश कुमार हैं

एक आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश चल रही है। इन सभी लोगों का हमने वेरिफिकेशन कराया है अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। महिला का मेडिकल करा रहे हैं। fir दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों को जेल भेजा गया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना रक्षाबंधन से करीब छह दिन पहले की है। मैं घर से गौरीचक जाने के लिए निकली थी। कोई गाड़ी नहीं मिली तो पैदल जा रही थी। रास्ते में एक बाइक सवार ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और खंडहरनुमा घर में ले जाकर खुद और 5-6 साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया। इसी दौरान एक ने वीडियो बना लिया।पुलिस ने उस मोबाइल को बरामद कर लिया है, जिससे वीडियो वायरल किया गया।