2020/08/13

बड़ी खबर-लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन लड़की समेत 8 गिरफ्तार

DESK-सिलीगुड़ी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।city
के ngp station के नजदीक हिलव्यू लॉज में चल रहे sex racket
का भंडाफोड़ पुलिस ने गुरुवार को किया है। 

Ngp थाना की police ने तीन लड़की समेत 8 को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। इनमें 3 लड़की व तीन युवकों समेत लॉज के मालिक व उसके बेटे शामिल है।

बताया जा रहा हैं police को गुप्त सूचना मिली कि यहाँ गलत काम होता हैं।इसके बाद police की टीम ने लॉज में छापेमारी कर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। Police के अनुसार गिरफ्तार आरोपित में से एक युवती कालिम्पोंग की है जबकि बाकी सिलीगुड़ी के निवासी है। police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।