2020/08/22

बर्तन व्यवसायी दो सगे भाइयों की हत्या के आरोपी अरेस्ट हत्या में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BIHAR-gaya-शेरघाटी अनुमंडल के इमामगंज से तगादा कर लौट रहे बर्तन व्यवसायी बंधु chandan kumar saw और pankaj kumar saw की आमस थाना क्षेत्र के शेरघाटी-इमामगंज मुख्यमार्ग पर हरिदासपुर लोहा पल के पास 13 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरघाटी dsp ravish kumar ने एक टीम गठित की और उसमें आमस थाना और गुरुआ थाना की technical shell को शामिल कर अपराधियो की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी की और सफलता भी मिली।

घटना में शामिल amarjeet kumar पिता anil prasad को 17 अगस्त को ही arrest किया गया था जो रानीगंज में बर्तन व्यवसायी का भतीजा है। 

Amarjeet ने इमामगंज के अपराधी गिरोह से मिलकर लूट की योजना बनाई थी। amarjeet को घटना करवाने में प्रयुक्त mobile के साथ arrest किया गया जिसने अपना अपराध भी स्वीकार किया और इस घटना में शामिल kunal singh शेखावत, इमामगंज के sagar paswan एवं एक अन्य की संलिप्तता बताई।

Amarjeet की निशानदेही पर अपराधी kunal singh, sagar paswan  को ranchi के जगरनाथपुर थाना इलाके से arrest किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर bhola prasad Gupta को भी इमामगंज से arrest किया। हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल, कारतूस तीन मोबाइल और दो खोखा भी बरामद किया गया है। एक आरोपी amarjeet को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।