2020/08/19

Bihar-3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, Police ने पति से कहा-केस से तो अच्छा है तलाक ले लो

BIHAR-GAYA-तीन बच्चों की मां अपने रिश्ते के देवर के साथ फरार हो गई। इस स्थिति के बीच बेबस Husband थाने पहुंचा तो police के बयान ने उसे और तोड़कर रख दिया। police ने उसे सलाह देते हुए थाने से टरका दिया, कि FIR दर्ज कराने से अच्छा है कि अपनी wife से तलाक से ले लो।

Police के इस तरह के रवैए से हताश पीड़ित अवाक है। महकार थाना से जुड़ा यह मामला सप्ताह भर पहले का बताया जा रहा है। वर्तमान में posted थानाध्यक्ष jaishankar prasad के मुताबिक वे नए आए हैं और फिलहाल इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है।

शिकायत ले मंगलवार को dsp office पहुंचा वहीं थाना के उक्त रवैए और अपनी wife-बच्चों संबंधी शिकायत को लेकर पीड़ित मंगलवार को अपनी गुहार लगाने dsp office पहुंचा था, किन्तु उसकी मुलाकात dsp से नहीं हो पाई। 

महकार थाना के श्याम नगर गांव के रहने वाले पीड़ित raju prasad ने बताया कि वह अपनी wife sangeet kumari एवं दो पुत्री-एक पुत्र के साथ patna में रहकर ठेला चलाने का काम करता था। इस बीच patna फुलवारी शरीफ का उसका ममेरा भाई rajkishor kumar उसके घर आता-जाता था।

इस प्रकार के मामले की कोई जानकारी नहीं है। संभवत: मेरे योगदान देने के पूर्व का यह मामला है। यदि इस तरह की लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले में police आवश्यक कार्रवाई करेगी।
Jay shankar prasad, थानाध्यक्ष महकार

Rajkishor पीड़ित की wife को भगा ले गया। तीनों बच्चों को भी साथ लेकर वह फरार हुई है। raju ने बताया कि police ने केस दर्ज नहीं कराने की सलाह दी ।