2020/07/10

SAMASTIPUR-फिल्म अभिनेता ने अमृत चौधरी को दिया "कोरोना योद्धा सम्मान"

BIHAR-SAMASTIPUR-DALSINGHSARAI-सुख में साथ रहने वाले रिश्ते कहलाते हैं और दुख के साथी को फरिश्ते कहा जाता है।कोरोना जैसी महामारी में लोगों के बीच बढ़- चढ़ कर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाना वस्तुतः अदम्य साहसी होने का परिचायक है।ये बातें दलसिंहसराय के गंज रोड स्थित शांति हॉस्पिटल परिसर में बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय अमित कश्यप ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा के उजियारपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमृत चौधरी को कोरोना योद्धा के रूप में अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के क्रम में कही।कश्यप ने कहा कि अमृत चौधरी जैसे व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने ये भी कहा कि सम्मान करना किसी व्यक्ति के उत्साह को बढ़ाता है जिसकी निरंतरता बनी रहनी चाहिये।उक्त अवसर पर सिने अभिनेता अमिय कश्यप, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सत्यसंध भारद्वाज, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अर्पिता भारद्वाज आदि ने संयुक्त रूप से अमृत चौधरी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।सम्मान प्राप्त कर समाजसेवी अमृत चौधरी ने कहा कि ये सम्मान सदैव हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाता रहेगा।मौके पर डॉ. एल.साह, मुन्ना झा, अरविंद कुमार, राहुल राज सहित दर्जनों लोग थे।

रिपोर्ट-संजय कुमार सिंह