2020/07/10

विकास दुबे एनकाउंटर - अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, बोले- कार पलटी नहीं है, सरकार पलटने से बच गई

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड vikash dube  शुक्रवार सुबह police एनकाउंटर में मारा गया। police ने बताया कि vikash को उज्जैन से सड़क के रास्ते kanpur लेकर जा रही up STF की काफिले की गाड़ी आज सुबह accident हो गई। इसके बाद vikash dube ने भागने की कोशिश की जिसके बाद police को गोली चलानी पड़ी जिसमें उसकी मौत हो गई।

Vikash dube  के एनकाउंटर पर up के पूर्व cm व सपा अध्यक्ष अखिलेश yadav ने police और up सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया। अखिलेश ने ट्विट कर कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बच गई है।